इंडिया फर्स्ट ब्यूरो | अनूपपुर। मंगलवार की दोपहर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, अनूपपुर के पूर्व विधायक रामलाल रौतेल के सहित प्रदेश के 6 पूर्व विधायकों के काफिले का एक वाहन बैहार घाट में कर फिसल कर सडक़ के किनारे खाई में गिरने से बाल-बाल बचे और वाहन घाट में पेड़ में फंसा गया . जिससे खाई में जाने से बच गया। इस वाहन में पूर्व विधायक गौतम टेकवाल एवं चालक सवार था। इस दुघर्टना में किसी के हताहत होने जानकारी नहीं हैं। इस यात्रा में अनूपपुर पूर्व विधायक रामलाल रौतेलसहित पूर्व विधायक यशवंत सिंह हाडा, अरुण भीमावत, मोहन शर्मा के साथ एक अन्य विधायक व दो लोग अमरकंटक जा रहे थे।ज्ञात हो कि अनूपपुर से अमरकंटक मार्ग में गत दिनों बांध के टूटने से किरर घाट क्षतिग्रस्त हो गया था। प्रशासन ने अमरकंटक मार्ग को वाया जैतहरी की ओर परिर्वतिति किया है।
*Indiafirst.online | * Subscribe youtube channel : https://www.youtube.com/channel/UC6aBWXY4FHWjqQKaexvms3A