MP: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका

इंडिया फर्स्ट।

कांग्रेस की पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ की बहन प्रमिला साधौ ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले उनके इस कदम से राजनीतिक गलियारे में खलबली मची है।

मध्य प्रदेश के खरगोन में शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ की बहन प्रमिला साधौ ने बीजेपी का दामन थामा. विजयलक्ष्मी ने महेश्वर सीट से 2018 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. उनके बीजेपी में जाने से राजनीतिक गलियारे में खलबली मच गई है।

खरगोन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक रोड शो किया. उसके बाद वो नवग्रह मेला मैदान पहुचें. वहां राज्य स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन का कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में वो शामिल हुए. इसके बाद कांग्रेस की पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी की बहन प्रमिला को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा भी मौजूद थे।

कभी-कभी परिस्थितियां और विपरीत विचार सही निर्णय लेने के लिए मजबूर कर देते हैं. आज वो सही दिशा में जाने का निर्णय ले रही हैं. जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, उसे पूरी करने की कोशिश करूंगी।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…