
इंडिया फर्स्ट। भोपाल।
भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश की एक विशेष बैठक रविवार को भोपाल में आयोजित हुई। बैठक में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, सभी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक, पार्टी के जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारी शामिल हुए। इस बीच मीडिया से चर्चा करते हुए, मप्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ये कम समय की बैठक है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने बताया कि कार्यसमिति की बैठक छोटे स्वरूप में बुलाई गई है। कामकाजी बैठक में दो रेजुलेशन लाए जाएंगे। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रणनीति भी तैयार होगी। ( देखिये वीडियो )
दरअसल यह बैठक पार्टी की हैदराबाद में हुई राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के परिप्रेक्ष्य में बुलाई गई है, लेकिन इसमें पार्टी के अभियान, आगामी कार्यक्रम और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस (17 सितंबर) से प्रारंभ होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा के कार्यक्रम शामिल है। आपको बता दें कि बीते दिनों बारिश के कारण पचमढ़ी में प्रस्तावित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक केंसिल हो गई थी। indiafirst.online