
इंडिया फ़र्स्ट । भोपाल ।
मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों सुबह सुबह ही प्रदेश के ज़िलों क्लास ले रहे हैं । सोमवार सुबह बारी शहडोल ज़िले की थी । सीएम शिवराज जल जीवन मिशन पर अब तक किये गये कार्यों से बेहद नाराज़ नज़र आए। मुख्यमंत्री ने जमकर ज़िले के अफ़सरों को फटकार लगाई । नीचे पढ़िये क्या कुछ कहा सीएम शिवराज ने ।
*जल जीवन मिशन*
*मैं आपके काम से पूरी तरह से असंतुष्ट हूँ।*
शहडोल की पूरी रिपोर्ट शाम तक दीजिये।
जो कार्य पूरे हुए हैं। उनका लोकार्पण प्रभारी मंत्री , विधायकों से कराए
हम करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं, योजनाओं का लाभ मिले लोगों को। ये देखें।
*नलजल योजना के क्रियान्वयन का सही जवाब न देने पर मुख्यमंत्री ने एक्जक्यूटिव इंजीनियर को लगाई फटकार*
मुझे सीधा बताओ, जुलाई तक कितना होना था, और कितना हुआ है।
यह नहीं चलेगा, आपने टारगेट कैसे तय किया,
69768 हो गया पूरा,अभी कह रहे थे कि 50 हजार हुआ है।
मुझे एक सवाल का जवाब दीजिये, जुलाई तक कितने कनेक्शन होने थे, कितने हुए।
जब इतना नहीं बता पा रहे हैं, तो फिर कैसे माने काम हुआ है।
प्रभारी मंत्री जी आप जाकर नल जल योजना चेक करे, गुणवत्ता ठीक है या नहीं।
काम गुणवत्तापूर्ण हो रहा है या नहीं, हम अरबों रुपये खर्च कर रहे हैं, यह हमारा दायित्व है कि हम ढंग से देखें।
बाकी मैं विभाग से पूछ रहा हूं, कई गांवों में अभी भी पानी की समस्या है।
कई गांवों से शिकायत आई है।
*मुझे साफ जवाब दो, पानी मिल रहा है या नहीं?*
कितनी शिकायतें हैं पीएचई की, निकाल कर दो मुझे।
*इन विषयों पर जताई नराजगी*
-जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन की सही जानकारी न दे पाने पर हुए नाराज
-पीएम आवास शहरी के आवंटित मकान समय सीमा में पूरे न होने पर जताई नाराजगी।
-शहडोल की मुख्य सड़कों की खराब हालत पर जताई नाराजगी
-सीवरेज के समय से गड्ढे न भरने पर हुए नाराज
-बार बार ट्रांसफार्मर जलने की शिकायतों पर नाराजगी, बिजली के खम्बो और तार को दुरूस्त करने में हो रही देरी पर जताई नाराजगी
-मातृ व शिशु मृत्यू दर पर जताई चिंता
indiafirst.online