
इंडिया फ़र्स्ट, भोपाल । प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और खंडवा लोकसभा उपचुनाव में प्रबल दावेदार रहे अरुण यादव का एक ट्वीट इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे एक वीडियो में कह रहे हैं कि मुझे पार्टी जो निर्देश देती है, वो करता हूं। हर बार फसल मैं उगाता हूं, किसी को दे देता हूं। 2018 में भी ऐसा हुआ था। आलाकमान ने कहा कि आपकी फसल किसी और को दे दूं? मैंने कहा दे दो, फिर उगा लेंगे। जो पार्टी कहती है, मैं वही करता हूं।
मुझे पार्टी जो निर्देश देती है वो करता हूँ, हर बार फसल में उगाता हूँ किसी को दे देता हूँ 2018 में भी ऐसा हुआ था, आलाकमान ने कहा आप की फसल किसी और को दे दूं मैंने कहा दे दो फिर उगा लेंगे, जो पार्टी कहती है मैं वही करता हूं ।@INCIndia @INCMP @RahulGandhi https://t.co/4YJdaMzg4L pic.twitter.com/dl8RGb64mo
— Arun Subhash Yadav 🇮🇳 (@MPArunYadav) October 9, 2021
इस पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि अरुण यादव का भाजपा में स्वागत है। राजनीतिक गलियारों में अरुण यादव के बयान को उनकी उस पीड़ा से जोड़ा जा रहा है, जिसमें खंडवा लोकसभा क्षेत्र से प्रबल दावेदार होने के बाद भी वे कांग्रेस के प्रत्याशी नहीं बन सके। हालांकि, अरुण यादव ने पार्टी आलाकमान को लिखकर दिया था कि वे व्यक्तिगत कारणों से उपचुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं।
अरुण यादव के इस ट्वीट पर भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने ट्वीट किया कि कांग्रेस में वे कौन हैं, जो उनका हक लूट लेते हैं। प्रदेश भाजपा के ट्विटर हैंडल से अरुण यादव के इस ट्वीट पर कमेंट किया गया। फिल्म प्रेम रोग के गाने की एक लाइन भी लिखी गई है कि भंवरे ने खिलाया फूल, फूल को ले गया राजकुंवर।
उधर, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मीडिया से चर्चा में कहा कि अरुण यादव के साथ अन्याय हुआ है। खंडवा लोकसभा उपचुनाव की वे छह महीने से तैयारी कर रहे थे। जिसे राजनीति के विषय में नहीं पता, उसे टिकट दे दिया गया। यह पिछड़ा वर्ग और इस वर्ग के नेता अरुण यादव का अपमान है। अरुण यादव को अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में विचार करना चाहिए। भाजपा में उनका स्वागत है। indiafirst.online