MP | कांग्रेस नेताओं ने खुलेआम गोमांस – मंत्री सारंग का बड़ा बयान

इंडिया फर्स्ट ।भोपाल ।

(कांग्रेस द्वारा गौ रक्षकों के सम्मेलन को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का बयान)

कमलनाथ ने गौशालाओं को बड़े सेठों को बेचने का षड्यंत्र किया था- मंत्री सारंग

केरल में कांग्रेस नेताओं ने खुलेआम गौमांस खाकर हिंदुओं को उद्वेलित करने का काम किया था- मंत्री सारंग

कांग्रेस और कमलनाथ यह स्पष्ट करें कि गौ मांस खाने के मामले में उनका स्टेंड क्या है- मंत्री सारंग

राहुल और प्रियंका गांधी शपथ के साथ यह बताएं कि क्या वो गौमांस खाने का विरोध करते हैं, इसके बाद ही उनकी गौमाता के प्रति श्रद्धा स्पष्ट होगी- मंत्री सारंग

(भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कमलनाथ का चैप्टर खत्म करने के आवाह्न पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का बयान)

यह बात सही कि नवंबर में कमलनाथ और कांग्रेस का चैप्टर म.प्र. में समाप्त होने वाला है- मंत्री सारंग

प्रदेशवासियों ने 10 साल दिग्विजय सिंह का काला राज भी देखा, उन्होंने म.प्र का बंटाधार किया- मंत्री सारंग

15 महीने कमलनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे उन्होंने म.प्र को करप्शन स्टेट में बदल दिया- मंत्री सारंग

कमलनाथ ने जनता के कल्याण की हर योजना को बंद कर दिया, प्रदेश के विकास के हर रास्ते को अवरूद्ध कर दिया- मंत्री सारंग

मध्यप्रदेश में हाहाकार की स्थिति बनाने वाले कमलनाथ का चैप्टर नवंबर में समाप्त होगा- मंत्री सारंग

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सही कहा, म.प्र. में कमलनाथ और कांग्रेस गॉन केस- मंत्री सारंग |

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…