#MP Election 2023 | रायसेन के रण में अब कौन उतरेगा ??

इंडिया फर्स्ट । रायसेन । मनोज गुप्ता ।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव
रायसेन जिले में सिलवानी,सांची, उदयपुरा,भोजपुर, चार विद्यानसभा सीट है ।

कांग्रेस और भाजपा ने चार विद्यानसभा सीटों में से तीन विद्यानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है ।

वही सिलवानी विद्यानसभा से भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान विद्यायक रामपाल सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है ,तो कांग्रेस पार्टी ने पुनः देवेंद्र पटेल पर दांव खेला है ।

उदयपुरा विद्यानसभा से कांग्रेस ने वर्तमान विद्यायक देवेंद्र पटेल पर एक बार फिर विश्वास किया है , तो भाजपा ने नरेंद्र पटेल युवा चेहरे पर दांव खेला है । सांची विद्यानसभा से भाजपा ने वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी को टिकिट दिया है तो वही कांग्रेस ने अभी सांची विद्यानसभा में अपने पत्ते नही खोले है ।
अब देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस सांची विद्यानसभा में किस कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारेगी
वही हाईप्रोफ़ाइल भोजपुर विद्यानसभा में कांग्रेस और भाजपा ने अभी कोई उम्मीदवारों की घोषणा नही की है दोनों पार्टीया प्रत्याशीयो के मंथन में लगी हुई है । indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शेख हसीना लगातार चौथी बार बांग्लादेश की PM बनेंगी

इंडिया फर्स्ट | ढाका | चुनाव में अवामी लीग ने 300 में से 204 सीटें जीतीं, सिर्फ 40% वोट पड…