MP Election Updates : CM शिवराज और कमलनाथ Twitter पर आमने सामने, तीखी नोकझोंक

इंडिया फ़र्स्ट ।

 

मध्य प्रदेश (MP News) में हुए चार सीटों के उपचुनाव (MP By Election 2021) के बीच जमकर वार पलटवार देखने को मिला. प्रदेश के दोनों शीर्ष नेताओं के बीच का दिलचस्प ट्विटर वॉर (Twitter War) चर्चा में है. सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा तो कमल नाथ (Kamal Nath) ने पलटवार करने में कोई कमी नहीं रखी. सीएम ने उपचुनाव में कांग्रेस (Congress) पर गड़बड़ी के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कांग्रेस उपचुनाव में संभावित हार से बौखला गई है.

सीएम शिवराज के आरोपों पर कमल नाथ ने भी तुरंत ट्वीट कर पलटवार किया. उन्होंने लिखा कि सीएम शिवराज के बयान बता रहे हैं कि आपने मतदान से पहले ही अपनी हार मान ली. हार की बौखलाहट में कांग्रेस पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. इस बीज कमलनाथ ने केंद्र को भी लपेटे में लिया और कहा कि केंद्र से लेकर प्रदेश तक बीजेपा की सरकार और मुख्यमंत्री कांग्रेस के लोगों पर आरोप लगा रहे हैं पर वो खुद हमारे पोलिंग एजेंटों को डरा रहे हैं और लोगों को वोट डालने से रोक रहे हैं.

कमल नाथ ने हमला करते हुए कहा कि, ‘पृथ्वीपुर सहित सभी चुनावी क्षेत्रों में बीजेपी ने जमकर आचार संहिता और नियमों की धज्जियां उड़ाई. सरकारी मशीनरी और प्रशासन का दुरुपयोग किया. पैसे, शराब बाटी, आचार संहिता में भी खूब घोषणाएं कर  मतदाताओं को लालच दिया.
कमलनाथ नें कहा जनता सच के साथ खड़ी है ,कांग्रेस के साथ खड़ी है और वह भाजपा को घर भेजना चाहती है।भाजपा कितने भी हथकंडे अपना लें ,कितना भी सत्ता का दुरुपयोग कर लें लेकिन जीत सच की होगी , जीत कांग्रेस की ही होगी. मतदान के बाद, मतदाताओं के रुझान, मतदान के प्रतिशत को देखते हुए हमें पूरा विश्वास है कि इन चारों उपचुनावों में कांग्रेस की प्रचंड मतों से विजय होगी.

indiafirst.online

 

 

Comments are closed.

Check Also

Compromise vs. Women’s Dignity

INDIA FIRST . SATYA DARSHAN . ASHUTOSH GUPTA The insult to Draupadi and the offer of five …