#MP FIRST मुख्यमंत्री ने अपने विभाग किए कम, नए मंत्रियों को सौंपे विभाग

इंडिया फर्स्ट | भोपाल |

सीएम ने अपने विभाग कम किए, भार्गव से कुटीर ग्रामोद्योग लेकर राहुल को दिया

मंत्री पद की शपथ के तीन दिन बाद और कैबिनेट बैठक के ठीक एक दिन पहले अंतत: राजेंद्र शुक्ला, गौरीशंकर बिसेन और राहुल सिंह लोधी को विभागों का बंटवारा हो गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने विभाग कम करके नए मंत्रियों को जवाबदारी दी है।

शुक्ला को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) और जनसंपर्क का जिम्मा दिया है, जबकि बिसेन को नर्मदा घाटी विकास सौंपा गया है। ये दोनों विभाग मुख्यमंत्री के पास थे। एदल सिंह कंसाना के चुनाव हारने के बाद से पीएचई सीएम के पास था। मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना के साथ अन्य स्कीमों को देखते हुए महिला बाल विकास विभाग अपने ही पास रखा है। राहुल सिंह लोधी को कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग स्वतंत्र । INDIAFIRST.ONLINE

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…