#MP FIRST पूर्व बीजेपी विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने भाजपा छोड़ी

इंडिया फर्स्ट | नर्मदापुरम |

नर्मदापुरम से बीजेपी विधायक और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा के भाई और पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने भाजपा पार्टी छोड़ दी है। गिरिजाशंकर शर्मा 2003 और 2008 में भाजपा से विधायक रहे हैं।

शर्मा ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह किस पार्टी को जॉइन करेंगे। हालांकि डेढ़ माह पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने के लिए वे भोपाल स्थित उनके आवास पर पहुंचे थे, लेकिन उस समय उनकी मुलाकात नहीं हो पाई थी।

पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने कहा कि बीते 10 साल से अधिक समय से पार्टी उनकी उपेक्षा कर रही है। संगठन में नए लोग आ गए है, जो पुराने लोगों को लगातार दरकिनार कर रहे हैं। पुराने नेताओं की पूछपरख नहीं की जा रही है। कई बार लगता है कि संगठन से बातचीत की जाए, लेकिन संगठन में भी कोई सुनने वाला नहीं है। indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शेख हसीना लगातार चौथी बार बांग्लादेश की PM बनेंगी

इंडिया फर्स्ट | ढाका | चुनाव में अवामी लीग ने 300 में से 204 सीटें जीतीं, सिर्फ 40% वोट पड…