#MP First | अमरकंटक पहाड़ पर अब नहीं होगा कोई निर्माण – सीएम शिवराज ।

इंडिया फ़र्स्ट । भोपाल ।

मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माँ नर्मदा नदी को लेकर बड़ा फ़ैसला लिया है । माँ नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक पहाड़ पर किसी भी प्रकार के निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी है।
सीएम शिवराज ने कैबिनेट बैठक से पहले, पढ़िये क्या कहा ।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कैबिनेट बैठक के पूर्व संबोधन*

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्यप्रदेश आना अत्यंत सौभाग्य का विषय

प्रधानमंत्री जी सागर के बड़तूमा में संत रविदास जी मंदिर का शिलान्यास करेंगे

दिव्य, भव्य और अलौकिक बनेगा संत रविदास जी का मंदिर

यह मंदिर अद्भुत समरसता का केंद्र बनेगा

भविष्य में ग्लोबल स्किल केंद्र जैसा भी कुछ बनाएंगे।

———–

अमरकंटक में श्री नर्मदा जी लोक बनेगा

अमरकंटक में पहाड़ पर कोई निर्माण कार्य नहीं होगा ताकि नर्मदा जी की धार प्रभावित न हो

अमरकंट के पहाड़ के नीचे सेटेलाइट शहर बनेगा

सरकार जमीन निर्धारित करेगी।

वहां होटल, रेस्टोरेंट जैसी सुविधा होगी
—-

रीवा अनुपपुर के रोड शो में जनता के अद्भुत और अभूतपूर्व उत्साह मन को संतोष और आनंद देने वाला है

रीवा के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा रोड शो जैसा हुआ कार्यक्रम

सभी जगह रोड शो में जनता उमड़ रही है

27 अगस्त को रक्षा बंधन के पहले लाड़ली बहनों का विशेष कार्यक्रम होगा, प्रदेश में 27 अगस्त से रक्षाबंधन का पर्व मनाना प्रारंभ होगा । indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…