#MP First | समरसता यात्रा पहुँचेगी सुरखी के हर एक गाँव ।

इंडिया फर्स्ट । सागर ।

संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की समरसता यात्रा पहुंचेगी सुरखी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव|

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने समरसता यात्रा रथों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना| प्रत्येक गांव से की जाएगी एक-एक मुट्‌ठी मिट्‌टी एकत्रित

संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की समरसता रथ यात्रा सुरखी विधानसभा के 5 मंडलों से निकाली जा रही है। बुधवार को राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने हरी झंडी दिखाकर रथों को क्षेत्र के लिए रवाना किया। इस दौरान मंत्री राजपूत ने कहा कि संत रविदास महाराज के भव्य मंदिर का निर्माण भाजपा की सरकार द्वारा 100 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है। यह प्रदेश का ही नहीं, बल्कि देश और विश्व का सबसे बड़ा संत शिरोमणि रविदास जी महाराज का मंदिर होगा।

उन्होंने कहा कि ये सभी समरसता रथ यात्राएं सुरखी विधानसभा के अलग-अलग ग्रामों में पहुंचेगीं, जहां से ग्रामीणों द्वारा एक-एक मुट्ठी मिट्‌टी का एकत्रित की जाएगी। मिट्‌टी को मकरोनिया के बड़तूमा में बन रहे प्रदेश के सबसे बड़े संत शिरोमणि रविदास महाराज के 100 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले मंदिर व परिसर में योगदान स्वरूप प्रदान किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, अरविंद राजपूत, आकाश राजपूत समेत 5 मंडलों को अध्यक्ष, समाज के माते मुखिया व क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।

INDIAFIRST.ONLINE

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…