#MP First | सागर में समरसता यात्रा का समापन | देखिये पीएम कहाँ आएँगे ।

इंडिया फर्स्ट । सागर ।

मप्र के सागर में शनिवार को समरसता यात्रा का समापन होगा ।

संत रविदास जी के मंदिर निर्माण के लिए निकाली जा रही थी ये समरसता यात्रा । संत रविदास मंदिर निर्माण के लिए 5 अलग अलग स्थानों से एक साथ यात्रा निकाली गई थी । मप्र के नीमच, मांडव जिला धार, श्योपुर, बालाघाट और सिंगरौली से निकली थी समरसता यात्रा । 25 जुलाई 2023 से शुरू हुई थी ये यात्रा ।

आज 12 अगस्त को सागर में संत रविदास मंदिर निर्माण यात्रा का होगा समापन

मध्यप्रदेश के हर गांव से मिट्टी और सभी विकास खंडों की 313 नदियों से सांकेतिक जल लेकर यात्रा सागर पहुंची ।

45 जिलों से होकर गुजरी संत रविदास मंदिर निर्माण यात्रा

मुख्य यात्राओं के साथ 1661 उप यात्रियों ने निकली कलश यात्रा

यात्रा के दौरान 352 जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया

समरसता यात्रा के 5 रूटों में 25 लाख से अधिक लोग हुए शामिल

प्रदेश के 20641 गांवों की मिट्टी, 313 नदियों के सांकेतिक जल एकत्र कर सागर पहुंची समरसता यात्रा

यात्रा के दौरान संत रविदास जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित 10 रथ यात्रा निरंतर चले । indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शेख हसीना लगातार चौथी बार बांग्लादेश की PM बनेंगी

इंडिया फर्स्ट | ढाका | चुनाव में अवामी लीग ने 300 में से 204 सीटें जीतीं, सिर्फ 40% वोट पड…