#MP FIRST | शिवराज बोले- मैं मुख्यमंत्री का दावेदार न तो पहले रहा, न आज हूं

इंडिया फर्स्ट । नई दिल्ली ।

मध्यप्रदेश में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? पार्टी में इसी को लेकर विचार मंथन का दौर जारी है। भोपाल से लेकर दिल्ली तक हलचल तेज है। भाजपा के सभी केंद्रीय पदाधिकारी और मंत्री दिल्ली में हैं।

https://youtube.com/shorts/q2ihTE51UA0?feature=share

CM फेस को लेकर चल रही अटकलों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में कहा, ‘मैं मुख्यमंत्री का दावेदार न तो पहले कभी रहा और न आज हूं। एक कार्यकर्ता के नाते BJP मुझे जो भी काम देगी, उस काम को समर्पित भाव से अपनी क्षमता के अनुसार करता रहूंगा।’ INDIAFIRST.ONLINE

Comments are closed.

Check Also

शेख हसीना लगातार चौथी बार बांग्लादेश की PM बनेंगी

इंडिया फर्स्ट | ढाका | चुनाव में अवामी लीग ने 300 में से 204 सीटें जीतीं, सिर्फ 40% वोट पड…