#MP FIRST । छिन्दवाड़ा में शिवराज के हनुमान – जाने श्री हनुमान लोक के बारे में।

इंडिया फर्स्ट। छिंदवाड़ा।

मप्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ खुद को हनुमान भक्त के तौर पर प्रचारित करते आये है। कांग्रेस पार्टी भी कमलनाथ के ज़रिये सॉफ्ट हिन्दुत्व की राह पर सत्ता हासिल करने की कोशिशो में जुटी है। अब कमलनाथ के इसी हनुमान भक्ति को सियासी चुनौती देने की तैयारी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कर ली है।

जानिए, शिवराज सरकार में छिंदवाड़ा में बन रहे *श्री हनुमान लोक के विषय में

– जामसांवली में 26 एकड़ से अधिक क्षेत्र में बनेगा श्री हनुमान लोक।

– प्रथम चरण में 35 करोड़ 9 लाख रुपए की लागत से होने वाले निर्माण कार्य-

– भव्य प्रवेश द्वार मराठावाड़ा वास्तुकला से प्रेरित भव्य प्रवेश द्वार में भगवान के विराट स्वरूप की छवि दिखेगी।

– चिरंजीवी पथ – मुख्य प्रवेश द्वार से प्रथम प्रांगण तक 500 मीटर लंबा चिरंजीवी पथ बनेगा।

– प्रथम प्रांगण – चिरंजीवी पथ एवं प्रथम प्रांगण के 90 हजार वर्गफुट क्षेत्र में कलाकृतियों के माध्यम से अंजनी पुत्र हनुमान जी के बाल स्वरूप का मनोहारी चित्रण होगा।

– द्वितीय प्रांगण लगभग 62 हजार वर्गफुट क्षेत्र में मूर्तियों एवं कलाकृतियों के माध्यम से भक्त – शिरोमणी हनुमान जी के भक्ति स्वरूप का चित्रण.

– मुक्ताकाश मंच – रामलीला एवं अन्य धार्मिक आयोजनों के लिए जलाशय के तट पर 12 हजार वर्गफुट क्षेत्र में बनेगा ओपन एयर थियेटर ।

– संजीवनी बूटी लाने वाले भगवान के संकटमोचक स्वरूप से प्रेरणा लेकर परिसर में बनेगा आयुर्वेदिक चिकित्सालय ।

– मंदिर के समीप बहने वाली नदी तट के सौंदर्यीकरण एवं लैंडस्केपिंग के माध्यम से श्रद्धालुओं के बैठने आदि की व्यवस्था बनाई जाएगी।

– 37 हजार वर्गफुट में निर्मित किया जाएगा कम्युनिटी सेंटर, जन सुविधाएं, ट्रस्ट ऑफिस, प्रशासनिक कार्यालय एवं कंट्रोल रूम।

– प्रसाद-पूजन सामग्री एवं भोजन आदि व्यवस्था के लिए 120 दुकान एवं फूड कोर्ट बनेंगे।

– 400 चार पहिया वाहनों एवं 400 दो पहिया वाहनों की क्षमता के लिए डेढ़ लाख वर्गफुट क्षेत्र में पार्किंग विकसित की जाएगी।

– द्वितीय चरण में राम काज होगा पूर्ण –

– रामटेकरी पर्वत की परिक्रमा के लिए संजीवनी पथ का विकास

– अष्टसिद्धि केंद्र एवं संस्कृत विद्यालय

– योगशाला प्रवचन हॉल एवं ओपन एयर थियेटर

– जाम नदी पर घाट का निर्माण

– वाटर फ्रंट पाथ वे एवं सिटिंग एरिया

– भक्त निवास, भोजनालय एवं गौशाला ।

देखना दिलचस्प होगा की राम भक्त हनुमान का आशीर्वाद किन्हे मिलता है। फिलहाल तो छिन्दवाड़ा में जय श्री राम के साथ जय हनुमान । indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…