
इंडिया फर्स्ट । भोपाल ।
मप्र के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस की आदिवासी महापंचायत को लेकर साधा निशाना ।
https://www.youtube.com/shorts/9ifJBWfFE9Y
कांग्रेस द्वारा इंदौर में आयोजित आदिवासी महा पंचायत पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधा है।उन्होंने कहा कि इस आयोजन के मंच पर जो लोग बैठेंगे उनकी पहचान ही नफरत फैलाने की है। यह तो वही बात हो गयी कि जिनकी नफ़रत है पहचान, कांग्रेस उनसे खुलवा रही है मोहब्बत की दुकान|
गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि मंच पर कमलनाथ जी दिग्विजय सिंह जी और कन्हैया कुमार बैठेंगे तीनों एक साथ है । एक है जो ज़ाकिर नाइक को शांतिदूत कहते थे ,लादेन जी कहते थे ।दूसरे वह जिनके दामन में 84 के कत्लेआम के छीटे है। तीसरे वह है जो नारे लगाते है भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशा अल्लाह,इंशा अल्लाह।
मतलब मंच पर जॉन जानी जनार्दन तीनों होंगे। इससे आप अंदाज़ कर लीजिए कि यह तीनो वहां किस तरह मोहब्बत की दुकान लगाएंगे। यह तो वही बात हो गयी कि जिनकी नफ़रत है पहचान, कांग्रेस उनसे खुलवा रही है मोहब्बत की दुकान।
डॉ मिश्रा ने कहा कि एक हमारी पार्टी है। एक तरफ़ राष्ट्रवादी लोग हैं जो राष्ट्र की आराधना करते हैं ।दूसरी तरफ़ नफ़रत की दुकान है और इस दुकान में नफ़रत का सामान भरा हुआ है ये इसे मोहब्बत की दुकान का नाम देते हैं।
गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस मोहब्बत की दुकान के नाम पर कितना भी भ्रम फैला ले , लेकिन जनता को पता है कि कांग्रेस केवल नफरत की राजनीति करती है वो ही उसका मूल चरित्र है।