#MP First | धार और झाबुआ में विकास पर्व ।

इंडिया फर्स्ट । भोपाल ।

बड़वानी में विकास पर्व

1 हजार 328 करोड़ 75 लाख की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण

नागलवाड़ी उद्वहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण

पाटी उद्वहन सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण

नागलवाड़ी माइक्रो उद्वहन सिंचाई योजना

परियोजना की लागत 1 हजार 173 करोड़ से अधिक

भूमिगत पाईप लाईन वितरण प्रणाली बनाई जायेगी

इससे किसान ड्रिप या फव्वारा पद्धति द्वारा कम जल से दो गुना अधिक क्षेत्र में सिंचाई कर सकेंगे।

इस परियोजना से 124 ग्रामों के किसानों को 47 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई का लाभ मिलेगा।

पाटी सूक्ष्म उद्वहन सिंचाई योजना

परियोजना की लागत राशि रू. 155 करोड़ 72 लाख रुपए है।

इस परियोजना से 23 ग्रामों के किसानों को 5940 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई का लाभ मिलेगा।

बड़वानी तहसील के 10 ग्रामों के 1 हजार 822 हेक्टेयर में सिंचाई होगी।

पाटी तहसील के 13 ग्रामों के 4 हजार 118 हेक्टेयर में सिंचाई होगी।

बड़वानी जिले में मिल रहा केंद्र-राज्य को योजनाओं का लाभ

• प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत 1 लाख 33 हजार से अधिक किसान परिवारों को मिला हितलाभ |

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 1 लाख 20 हजार से अधिक किसान परिवारों को मिला हितलाभ ।

मुख्यमंत्री कृषक ऋण माफी योजना अंतर्गत 10 हजार 902 हजार किसानों के 20 करोड़ 49 लाख रूपए से अधिक के ब्याज की माफी |

कुल 14 हजार 316 किसानों को फसल बीमा के 4 करोड़ 17 लाख रु. के दावों का भुगतान किया गया।

कुल 86 हजार 50 किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर 510 करोड़ रु से अधिक का ऋण दिया गया।

1 लाख 27 हजार किसानों, 8 हजार 162 पशुपालकों और 1 हजार 812 मछली पालकों के बने किसान क्रेडिट कार्ड |

जिले के 12 लाख 45 हजार से अधिक हितग्राहियों को मिल रहा निःशुल्क खाद्यान्न ।

मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना के अंतर्गत 246 जनजातीय बहुल ग्रामों तक पहुँच रहा राशन ।

मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के माध्यम से 467 परिवारों को पट्टे वितरित ।

मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना के माध्यम से 744 भू-खंड पट्टे वितरित ।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 14 हजार 200 से अधिक आवास निर्मित ।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 87 हजार 500 से अधिक आवास निर्मित।

विभिन्न स्व- रोजगार योजनाओं में 46 हजार 603 हितग्राहियों को मिली स्व-रोजगार सहायता ।

पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत तीनों चरण मिलाकर 6 हजार से अधिक प्रकरणों में लगभग 8 करोड़ रु. का ब्याज मुक्त ऋण दिया गया है।

मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के अंतर्गत 5 हजार 900 से अधिक प्रकरणों में 5 करोड़ 92 लाख रु का ब्याज मुक्त ऋण दिया गया है।

दीनदयाल अन्त्योदय केन्द्र के माध्यम से प्रतिदिन 200 गरीबों और जरुरत मंदों को मिल रहा मात्र 5 रु में भरपेट भोजन ।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…