भोपालःअब एमपी में सामान्य सियासत- सीएम के ऐलान के बाद कांग्रेस का बयान- बस चुनाव के समय आती है याद

मध्य प्रदेश  के मख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को सतना जिले के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने रैगांव की जनता को संबोधित किया, माना जा रहा है कि रैगांव सीट पर होने वाले उपचुनाव को देखते हुए CM शिवराज सतना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सामान्य वर्ग के वोटर्स के मद्देनजर कहा था कि उन्होंने सामान्य वर्ग आयोग के अध्यक्ष को नियुक्त कर दिया है. इस पर अब कांग्रेस ने हमला बोल दिया.

चुनाव के समय ही आती है याद

 

कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद प्रतापभानू शर्मा ने CM शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि CM अब सामान्य वर्ग हितैषी नजर आने लगे हैं. चुनाव आते ही उन्हें सामान्य वोटर नजर आने लगते हैं. CM ने पहले तो ‘मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना’ बंद कर सामान्य वर्ग विरोधी निर्णय लिया. दूसरी तरफ चुनावी घोषणा कर वोटर्स को लुभाने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस नेता ने कहा कि अब जनता का सामान्य वर्ग BJP के साथ नहीं है. 

सतना में एक सभा में कहा था
कल सतना पहुंचे CM शिवराज ने कहा कि सामान्य वर्ग के हित में प्लानिंग के लिए सामान्य वर्ग आयोग का गठन किया गया. इस पर काम करने के लिए अध्यक्ष भी नियुक्त किए गए हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश में राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति पहले ही कर दी गई थी. जिसका अध्यक्ष रवि कुमार चौबे को बनाया गया. हालातों को देखते हुए 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में BJP सामान्य वर्ग के वोटरों को साधने में जुट गई है.

 

BJP ने किया पलटवार
कांग्रेस के हमले पर BJP के प्रदेश प्रभारी मंत्री रजनीश अग्रवाल ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि BJP सामान्य वर्ग हितैषी सरकार है. प्रदेश ही नहीं देश में भी पहली बार निर्धन सामान्य आयोग का गठन मध्य प्रदेश राज्य में पहली बार किया गया. सामान्य वर्ग के बच्चों को मेधावी छात्रवृत्ति का लाभ MP की शिवराज सरकार ने दिया.

उन्होंने कहा, अब CM एक बार फिर सामान्य वर्ग के हित में कदम उठा रहे हैं तो कांग्रेस पार्टी को परेशानी हो रही है. कांग्रेस को ऐतराज है तो हो बीजेपी तो सामान्य वर्ग हितैषी काम करती रहेगी.

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…