इंडिया फ़र्स्ट । मनोज गोस्वामी ।दतिया ( मप्र ) मप्र के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा अपनी फ़िटनेस के जुनून के लिये पहचाने जाते है । रोज़ाना सुबह और शाम कई किलोमीटर पैदल चलने की बरसों पुरानी उनकी दिनचर्या के साथ वो जिम में भी हाथ आज़माने से नहीं हिचकते । डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया में शुरु हुए एक प्राइवेट जिम का उद्घाटन करने पहुँचे । इस दौरान वहाँ लगी एक्सरसाइज़ की आधुनिक मशीन को देख वो खुद को कसरत करने से नहीं रोक सके । डॉ. नरोत्तम मिश्रा का ये अंदाज़, युवाओं को भी खूब भाता है । राजनेता का फ़िटनेस के प्रति ये जज़्बा, स्वस्थ भारत के लिये भी प्रेरित करता है ।
indiafirst.online
Comments are closed.
Check Also
हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक
भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…