
इंडिया फ़र्स्ट ।
पंचायत चुनाव को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई टल गई। कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 3 जनवरी तय की है। नामांकन सहित अन्य प्रक्रिया पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई है। चीफ जस्टिस रवि मलिमठ की अध्यक्षता वाली डबल बेंच में सुनवाई सुबह 11 बजे हुई थी। हाईकोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इनकार किया है। शीतकालीन अवकाश के बाद मामले में सुनवाई तय की है। मामले में 15 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। सुप्रीम कोर्ट ने जबलपुर हाईकोर्ट को दोबारा सुनवाई के लिए कहा था।
ये है मामला
बता दें कि वर्ष 2019-20 में पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण निर्धारित किया गया है। इसे लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है लेकिन इसके बाद भी सरकार ने अध्यादेश के माध्यम से नई अधिसूचना जारी की। वहीं कांग्रेस ने अब आरक्षण के आधार पर चुनाव कराने की मांग उठाई है।
indiafirst.online