MP POLITICS : विधायक खरीदे अब लहसुन खरीदो – कांग्रेस का विधानसभा के बाहर हंगामा ( वीडियो )

इंडिया फर्स्ट । भोपाल।

मप्र विधानसभा ( mp vidhansabha ) का मॉनसुन सत्र मंगलवार को शुरु हुआ। जैसा की अंदेशा था सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही। कांग्रेस ने मप्र में लहसुन उत्पादक किसानों को सही मूल्य ना मिलने का जबर्दस्त विरोध किया। कांग्रेस सरकार में कृषि मंत्री रहे सचिन यादव, विधायक जीतू पटवारी, विधायक पीसी शर्मा, विधायक कुणाल चौधरी सहित कई कांग्रेसी विधायकों ने लहसुन की बोरी लाकर, विधानसभा के गेट क्रमांक तीन के बाहर पहले तो जमकर नारेबाज़ी की और फिर वही लहसुन की बोरी सड़क पर खाली कर दी। देखिये पूर्व कृषि मंत्री रहे सचिन यादव ने क्या कहा । ( देखिये वीडियो )

कांग्रेस विधायकों ने भाजपा सरकार पर किसानो की उनकी उपज का सही मूल्य ना दे पाने के आरोप लगाये। इस दौरान कांग्रेस विधायको ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के पास विधायको को खरीदने के पैसे तो है लेकिन किसानो की लहसुन खरीदने के लिये नही। ( देखिये वीडियो )

for more update log on – indiafirst.online
watch- indiafirstnewstv on youtube

Comments are closed.

Check Also

#KISAN FIRST | Modi Government Hikes MSP for Kharif Crops: Major Boost for Farmers

New Delhi, May 28, 2025 The Modi government has approved a significant hike in the Minimum…