
इंडिया फर्स्ट। भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को साफ कर दिया कि वे चुनाव लड़ेंगे। सौंसर से लड़ेंगे या छिंदवाड़ा से, यह अगले कुछ दिन में तय करेंगे। नाथ ने कहा कि वे अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे। मैं एक सीट पर नहीं फंसना चाहता, मुझे सभी 230 सीटें देखना हैं।
इसके साथ ही नाथ ने पिछले कई दिनों से कांग्रेस में सीएम फेस को लेकर चल रही बयानबाजी पर कहा कि कांग्रेस में चेहरे को लेकर कोई विवाद नहीं है। पार्टी में हर काम की प्रक्रिया तय है। मैं लगातार कहता आ रहा हूं कि मुझे पद की लालसा नहीं है। प्रदेश के भविष्य को सुरक्षित करने में लगा हुआ हूं। नाथ ने चुनावी तैयारियों को लेकर कहा कि जिन सीटों पर कांग्रेस लगातार हारती आ रही है, हमारी प्राथमिकता सबसे पहले वहां प्रत्याशी चयन को लेकर है। ताकि प्रत्याशियों को पर्याप्त समय मिले।
indiafirst.online