read more :आज पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं कैप्टन, क्या अपना इस्तीफा वापस ले सकते हैं सिद्धू,
इंडिया फ़र्स्ट ब्यूरो, भोपाल । दिग्विजय सिंह को कांग्रेस द्वारा राजस्थान भेजने पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने नुकीले कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ महीनों पहले यह वही दिग्विजय सिंह जी हैं जो बेंगलुरु गए थे उस वक्त मैंने कहा था आगे क्या होगा खुदा जाने, माचिस को भेजा है आग बुझाने और हालत आप लोगों के सामने हैं और अब राजस्थान भेजे गए हैं यहां पर मैं इतना ही कहूंगा जहां-जहां संत मट्ठा को जाएं भैंस पड़ा दोई मर जाएं ।
( देखिये वीडियो ऊपर )indiafirst.online