
इंडिया फर्स्ट। भोपाल।
मप्र के गृहमंत्री और अपनी आक्रामक शैली के लिये पहचाने जाने वाले फायरब्रांड नेता डॉ.नरोत्तम मिश्रा (Dr. Narottam Mishra )ने , प्रदेश के बाल सुधार गृहों में बच्चों को अंडे और चिकन को भोजन की लिस्ट में शामिल करने की खबरो को पूरी तरह से खंडन कर दिया है। डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बेहद तल्ख अंदाज़ में कहा कि मप्र में अंडे का फंडा नही चलेगा। उन्होने मीडिया में आई उस ख़बर को भी पूरी तरह नकार दिया जिसमें अंडे को बाल सुधार गृह की मील लिस्ट में शामिल करने की बात कही गई है।
(देखिये वीडियो )
दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया कि मध्यप्रदेश का महिला और बाल विकास विभाग अब बाल सुधार गृह में मौजूद बच्चों को अंडे और चिकन का भी भोजन उपलब्ध करवायेगा। मप्र के गृह, जेल और विधि विधाई मंत्री और सरकार के प्रवक्ता डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Dr. Narottam Mishra ) ने इस खबर को पूरी तरह ख़ारिज कर दिया। हालांकि ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस तरह के फैसल प्रशासनिक अधिकारी क्या बिना राजनीतिक स्वीकृति के ले सकते है और अगर ऐसी किसी योजना पर विचार भी किया गया तो सरकार के स्तर पर इसमें कोई चर्चा क्यों नही की गई। अलबत्ता डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अपने चिर परिचित अंदाज़ में भगवा सरकार की इस मुद्दे पर किरकिरी होने से ज़रुर बचा लिया है। indiafirst.online