MP School . तंबू में स्कूल !! Exposed

’तंबू में चल रहा विद्यालय
मध्यप्रदेश में सरकार के साथ व्यवस्था बदलने की बात की जा रही है, ऐसे में सरकारी स्कूलों में अव्यवस्था का एक नजारा अचम्भित करता है। मामला मध्यप्रदेश के देवास जिले का है,जहाँ जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर डोकर खेड़ा गांव मे संचालित सरकारी स्कूल का है यहां टेंट के नीचे स्कूल संचालित है।
ये है डोकर खेड़ा गांव का स्कूल जहां छठवीं से लेकर आठवीं तक के बच्चे टेंट के नीचे पढ़ाई कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये हालात वर्षों से हैं। स्कूल में 59 बच्चे पढ़ाई करते हैं, जिसमें 2 टीचर और एक अतिथि शिक्षक हैं। ऐसा नहीं है कि स्कूल भवन बनाने के प्रयास नहीं किये गए लेकिन खिड़की दरवाजे एवं दीवार खड़ी करने के बाद आज तक स्कूल की छत नहीं बन सकी।सुविधाओं के अभाव में लग रहे स्कूल का मामला जनसुनवाई में भी उठाया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। देवास कलेक्टर का कहना है कि ये मामला इंडिया फर्स्ट सामने लाई है तो तत्काल कार्यवाही की जाएगी।जबकि यह गांव पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी के क्षेत्र में आता है फिर भी मौसम के थपेड़े सहते हुए ये स्कूल सिर्फ इसलिए चल रहा है क्योंकि बच्चे पढ़ना चाहते हैं।
— स्कूल की नहीं ली किसी ने सुध
— जनसुनवाई में भी नहीं हुई सुनवाई
— डोकरखेड़ा गांव का उपेक्षित स्कूल
— दीवारें तो खड़ी की, छत नहीं डाली
— तंबू के नीचे पढ़ने को विवश बच्चे
— इंडिया फर्स्ट ने उठाया मामला
— कलेक्टर बोले : करेंगे कार्यवाही

Comments are closed.

Check Also

आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाला युवक हुआ गिरफ्तार, NSA एक्ट लगाकर होगी कार्रवाई

इंडिया फर्स्ट | सीधी । मध्य प्रदेश के सीधी में शर्मसार करने वाली वारदात का आरोपी गिरफ्तार …