
इंडिया फर्स्ट। दिल्ली
Jio Financial Services share price: आज देश के जाने माने बिजनेस मेन और रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड ने अपने Quarter-2 के रिजल्ट जारी किए हैं। जिसमें ये बात निकल कर सामने आई है कि लगभग 2-3 महीनों के वक्त में अंबानी जी की कंपनी का मुनाफा 101 प्रतिशत बढ़ा है। अगर रुपयों में बढे हुए प्रतिशत की बात करें तो ये बढ़ा हुआ 101 फीसदी मुनाफा 668 करोड़ होता है। लेकिन इन सब के बावजूद, जियो फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड की इंटरेस्ट इनकम घटकर 186 करोड़ हुई है। बताया जा रहा है कि अंबानी जी की कंपनी ने जॉइंट वेंचर के चलते इस बार 217.82 करोड़ का लाभ प्राप्त किया है।
पिछले साल के मुनाफे और इस बार में कितना अंतर
हालाँकि अगर बात चालू वित्त वर्ष के क्वॉर्टर (Q1) में करें तो अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड कंपनी का मुनाफा 331.92 करोड़ था। लेकिन यदि साल दर साल के आधार पर जियो फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड के मुनाफे की तुलना करें तो इस बार कंपनी का मुनाफा घटकर आया है। पिछले साल इसी तिमाही में Jio Financial service ने 1,000 करोड़ का मुनाफा कमाया था, जिसकी तुलना में इस बार जियो फाइनेंशियल कंपनी को मात्र 668 करोड़ का प्रॉफिट हुआ।