सागर: मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत विचपुरी में शिविर का आयोजन

इंडिया फर्स्ट। सागर ।
एक भी हितग्राही शासन द्वारा चलायी जा रही हितग्राही मूलक योजनाओं से वंचित ना रहे: हीरा सिंह
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक संपूर्ण मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत बुधवार को सागर ज़िले के राहतगढ़ विकासखंड के ग्राम विचपुरी में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत के साथ सागर कमिश्नर मुकेश शुक्ला, कलेक्टर दीपक आर्य, जिला पंचायत सीईओ क्षितिज सिंघल विशेष रूप से शामिल हुये।

शिविर में ग्राम के सैकड़ों हितग्राहियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं अपना पंजीयन कराया। मौके पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुये जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि विगत पिछली बार भी शिविर का आयोजन समय समय पर शासन द्वारा किये जाते रहे है परंतु इस बार मुख्यमंत्री की मंशानुसार मुख्यमंत्री सेवा अभियान के तहत दिनांक 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक गांव में दो बार शिविर लगाकर सभी पात्र हितग्राहियों का पंजीयन कराकर उन्हें उनकी पात्रता अनुसार शासन की 33 हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिलवाया जायेगा एवं हितग्राहियों की समस्याओं का निराकरण विधिवत उनके ग्राम में ही किया जायेगा। आपकी सरकार आपके घर आकर आपकी समस्याओं का निराकरण करेगी। ज्ञातव्य है कि विगत दो दिन पूर्व मध्यप्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के संबंध में अपने डेढ़ हजार कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर विस्तार से चर्चा कर ग्राम के प्रत्येक हितग्राही को योजना का लाभ दिलाने का आग्रह किया था जिसके परिणाम सामने आने लगे है।

मौके पर उपस्थित सागर कमिश्नर एवं कलेक्टर ने भी हितग्राहियों से चर्चा की साथ ही शिविर में लगे कर्मचारियों के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की। इस अवसर पर एसडीएम देवेन्द्र सिंह राहतगढ़, सीईओ सुरेश कुमार प्रजापति, तहसीलदार कुलदीप सिंह, नायाब तहसीलदार वैभव बैरागी, मंत्री प्रतिनिधि एवं जनपद उपाध्यक्ष साधना अरविंद सिंह टिंकू राजा, सीहोरा मंडल अध्यक्ष कमल सिंह, जनपद सदस्य शैलेन्द्र साहू, सरपंच प्रदीप साहू, पूर्व सरपंच अशोक साहू सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित थे।indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शेख हसीना लगातार चौथी बार बांग्लादेश की PM बनेंगी

इंडिया फर्स्ट | ढाका | चुनाव में अवामी लीग ने 300 में से 204 सीटें जीतीं, सिर्फ 40% वोट पड…