अटकलें तेज़ हैं और माहौल गर्म: 48 घंटों में दो मुलाकातें, नरोत्तम मिश्रा ने अजय सिंह के घर जाकर दीं जन्मदिन की बधाई

इंडियाफर्स्‍ट ब्‍यूरो।  अटकलें तेज़ हैं और माहौल गर्म. इन सबके बीच आज प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा  ने कांग्रेस नेता अजय सिह  के घर पहुंचकर हलचल और बढ़ा दी. मौका भले ही अजय सिंह के जन्मदिन का है लेकिन ये सिर्फ जन्मदिन की मुबारकबाद देने के लिए औपचारिक मेल मुलाकात से ज्यादा सियासी मौका ज्यादा लगा

कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का आज जन्मदिन है. उनके घर पर बधाई देने वालों का सुबह से तांता लगा हुआ है. मेहमानों के बीच जिसने सबका ध्यान खींच लिया वो खास मेहमान रहे प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा. उन्होंने अजय सिंह के घर पहुंचकर जन्मदिन की बधाई दी.

Read more:नौकरी कब दोगे सरकार ?? बताएँ मंत्री जी !! मंत्री से सीधे सवाल।#indiafirst |

2 दिन में दो मुलाकातें

चर्चा और अटकलों को बल इसलिए मिल रहा है क्योंकि 2 दिन पहले ही अजय सिंह ने नरोत्तम मिश्रा के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी. दोनों के बीच अकेले में करीब 40 मिनट तक गुफ्तगूं हुई थी. लेकिन मीडिया के सामने दोनों ने कोई बयान नहीं दिया. इसलिए अजय सिंह के बीजेपी में जाने की अटकलें तेज हो गयीं.

अजय और कमलनाथ के सब कुछ ठीक नही

दरअसल अजय सिंह अपनी ही पार्टी में असंतुष्ट चल रहे हैं. उनकी नाराजगी पीसीसी चीफ कमलनाथ से है. कांग्रेस पार्टी के अंदर कमलनाथ के साथ अजय सिंह के मतभेद विंध्य में उनके प्रभाव को लेकर भी सामने आए थे, जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने विंध्य क्षेत्र के प्रभारी अजय सिंह राहुल के धुर विरोधी रहे चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी को बना दिया था. हालांकि अजय सिंह की नाराजगी के बाद चौधरी राकेश सिंह को मुरैना का प्रभारी बना दिया गया लेकिन अभी भी इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों नेताओं के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. ऐसे में अजय सिंह की गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मेल मुलाकात उनकी बीजेपी से बढ़ती करीबियों का असर है.

कांग्रेस का भरोसा कायम अजय मेरे साथ

हालांकि इन हलचल के बीच कांग्रेस ने साफ कहा है कि 2023 के चुनाव में अजय सिंह कांग्रेस पार्टी में अहम भूमिका निभाएंगे. कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा अजय सिंह पक्के कांग्रेसी हैं और पार्टी छोड़कर जाने का कोई सवाल नहीं है. आज अजय सिंह के जन्मदिन पर प्रदेश कांग्रेस दफ्तर के बाहर उन्हें बधाई वाले बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं.

हाशिए पर अजय सिंह

कांग्रेस पार्टी में हाशिए पर चल रहे कांग्रेस नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह क्या पार्टी छोड़ेंगे? इस बात की अटकलें तेजी के साथ लगाई जा रही हैं. दो दिन पहले अजय सिंह ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से उनके निवास पर मुलाकात की थी. दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे करीब 40 मिनट चर्चा हुई थी. इस मुलाकात के बाद अजय सिंह ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन गृह मंत्री नरोत्तम के बयान के कई तरह के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. मिश्रा ने कहा था कि अजय सिंह से उनकी मुलाकात सामान्य थी. मित्रता के नाते उनकी मुलाकात होती रहती है लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कांग्रेस पार्टी अजय सिंह के राजनीतिक पृष्ठभूमि और उनके राजनीतिक विरासत का इस्तेमाल नहीं कर पा रही है. गृह मंत्री के इस बयान को लेकर अब बीजेपी और कांग्रेस के अंदर कयासों का दौर तेज हो गया है.

 

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…