नगर निगम की कचरा गाड़ी ने घर के सामने खेल रही मासूम बच्ची को कुचला, हादसे में मासूम बच्ची की मौत

इंडिया फ़र्स्ट । 

ग्वालियर: शहर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। हादसे में दो साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नगर निगम की कचरा गाड़ी ने मासूमों को कुचल दिया, जिससे बच्ची की मौत हो गई। इस हादसे के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला इंदरगंज थाना क्षेत्र का है, जहां कैलाश टॉकिज के पास घर के सामने खेल रही दो साल की मासूम बच्ची को नगर निगम की कचरा गाड़ी ने रौंद दिया। हादसे से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश व्याप्त है। इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है। indiafirst.online

 

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…