Nari saman Yojana : लॉन्च होगी नारी सम्मान योजना, कांग्रेस वर्कर्स भरवाएंगे महिलाओं के फॉर्म

indiafirst/bhopal:-मप्र की भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना की काट के लिए कांग्रेस 9 may 2023 से नारी सम्मान योजना की शुरुआत कर रही है। पीसीसी चीफ कमलनाथ छिंदवाड़ा में महिलाओं के फॉर्म भराकर इस योजना की शुरुआत करेंगे। इस योजना के तहत 500 रुपए में गैस सिलेंडर और महिलाओं को 1500 रुपए हर महीना देने का वादा कांग्रेस की ओर से किया जा रहा है।

कमलनाथ ने मप्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा- आज मंहगाई की बुलेट ट्रेन चल रही है। मंहगाई से सबसे ज्यादा हमारी महिलाएं और बहनें प्रभावित हुई हैं। इनके लिए हमने तय किया है कि हम इनकी आत्मनिर्भरता के लिए इन्हें 1500 रुपए महीना देंगे। 18 साल से शिवराज सिंह ने बहनों के बारे में नहीं सोचा। चुनाव आए तो एक प्रलोभन देने आ गए। 400 – 500 रुपए का सिलेंडर हुआ करता था आज 1100 रुपए का हो गया

क्या अंतर है दोनों योजनाओ में

Comments are closed.

Check Also

मालदीव में राष्ट्रपति मुइज्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग

इंडिया फर्स्ट | नई दिल्ली | विपक्षी नेता ने भारत से विवाद पर कहा- देश को पड़ोसियों से अलग-…