नरेन्द्र संग नरोत्तम | PM मोदी की जनसभा में उमड़ी भीड़ | विरोधियों पर साधा निशाना

सौराष्ट्र के प्रभारी डॉ. नरोत्तम मिश्र , लगातार अपने कुशल चुनाव प्रबंधन का मुज़ाहिरा कर रहे है । सोमनाथ के प्रांची में , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में , कार्यकर्ताओं के साथ .. आम लोगो का जोश भी देखते ही बनता था । इस बड़ी सभा में , पीएम मोदी ने भी विपक्ष को जमकर निशाने पर लिया ।

ग़ौरतलब है कि , यूपी चुनाव में भी डॉ. नरोत्तम मिश्र ने अपनी चुनावी रणनीति में , कानपुर क्षेत्र की विधानसभा सीटों पर , भाजपा को जीत दिलाई थी । गुजरात चुनाव में भी , मंत्री डॉ. नरोत्तम लगातार सक्रिय है।

गुजरात चुनाव में , सौराष्ट्र जैसे महत्वपूर्ण और बड़े क्षेत्र के प्रभारी के तौर पर , डॉ. नरोत्तम कार्यकर्ताओं और संगठन को लगातार मज़बूत करने में जुटे है । पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में , डॉ. नरोत्तम ने गुजरात मेॉ भी बड़ी जीत का दावा किया है ।

Comments are closed.

Check Also

मालदीव में राष्ट्रपति मुइज्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग

इंडिया फर्स्ट | नई दिल्ली | विपक्षी नेता ने भारत से विवाद पर कहा- देश को पड़ोसियों से अलग-…