मप्र के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का तीर ए बयान
इंडिया फ़र्स्ट ब्यूरो, भोपाल।राहुल गांधी के नेतृत्व क्षमता पर तंज कसते हुए मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने कहा कि राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पंजाब में भी दिख रही,राजस्थान में भी दिखाई दे रही और छत्तीसगढ़ में भी दिखाई दे रही है छत्तीसगढ़ के 15 विधायक रवाना हो चुके हैं । राजस्थान की स्थिति संभालने के लिए दिग्विजय सिंह जी भेजे गए हैं । पंजाब में अमरिंदर सिंह जी और सिद्धू को आप देख ही रहे हैं,वो राहुल गांधी जी पहले कहते थे ना कि इधर से आलू डालो उधर से सोना निकलता है तो पंजाब मे उन्होंने * इधर से कन्हैया और जिग्नेश को डाला उधर सिद्धू और अमरिंदर जी निकल गए* । http://indiafirst.online