इंडिया फ़र्स्ट । भोपाल ।
मप्र के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस द्वारा महंगाई को मुद्दा बनाने के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने ग़रीबी हटाओ का नारा 80 के दशक में दिया था लेकिन गरीब हटते गये लेकिन ग़रीबी नही । कांग्रेस ने कई नारे दिये लेकिन उस पर कभी कोई काम नहीं किया । मप्र में कांग्रेस के घोषणा पत्र में में पैट्रोल डीज़ल की कींमत कम करने की घोषणा लिख कर दी गई थी लेकिन जब सरकार बनी तो उस पर कोई अमल नहीं हुआ। कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो लिखित में झूठ बोलती है ( देखिये वीडियो ) ।
indiafirst.online