
इंडिया फ़र्स्ट । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार सुबह नौशहरा पहुंचें । दोपहर एक बजे तक जवानों के साथ रहेंगे। पीएम के आने की सूचना से जवान भी बेहद उत्साहित हैं। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
राजौरी-पुंछ में आतंकवाद बढ़ा रहे पाकिस्तान को होगा स्पष्ट संदेश : नियंत्रण रेखा से सटा राजौरी और साथ लगता पुंछ जिला इन दिनों सुर्खियों में हैं। पाकिस्तान ने कश्मीर के सीमांत क्षेत्रों के बजाए पिछले कुछ समय से इन जिलों में अपनी साजिशें तेज की हैं। पुंछ जिले के भाटाधुलियां जंगलों में हाल में आतंकियों और सेना के बीच 20 दिन लंबा आपरेशन चला। इस दौरान हुई मुठभेड़ में नौ जवानों ने शहादत पाई। पिछले चार महीने की बात करें तो राजौरी-पुंछ जिलों में 14 सैनिकों ने आतंकियों से लड़ते हुए शहादत पाई है। इस समय भी सेना के जवान क्षेत्र को आतंकवाद मुक्त बनाने के लिए डटे हैं। ऐसे हालात में प्रधानमंत्री का दौरा जवानों का मनोबल बढ़ाने के साथ पाकिस्तान का स्पष्ट संदेश भी होगा कि वह अपनी हरकतों से बाज आए। इससे पहले जब पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ तनाव बढ़ा तो तब भी प्रधानमंत्री ने लद्दाख का दौरा कर जवानों का मनोबल बढ़ाया था।
तीन साल में दूसरी बार आ रहे राजौरी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन साल में दूसरी बार सैनिकों के साथ दीपावली मनाने राजौरी आयें हैं । इससे पहले वह जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटने के बाद 2019 में यह त्योहार मनाने के लिए राजौरी आए थे। उन्होंने राजौरी में सेना के डिव मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में सैनिकों के साथ दीपावली मनाई थी।
हर साल सैनिकों संग दीपावली मनाते हैं पीएम :
2014 : प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने लद्दाख में विश्व के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन में दीपावली मनाई थी। उस समय लद्दाख जम्मू कश्मीर का हिस्सा था। 2017 : प्रधानमंत्री कश्मीर के बांडीपोरा में दीवाली के दिन सेना व सीमा सुरक्षा बल के जवानों के बीच थे। 2019 : राजौरी में सैनिकों के साथ दीपावली मनाई 2020 : में पीएम दीपावली के दिन राजास्थान के जेसलमेर में जवानों के साथ थे। indiafirst.online