National Update : आज हिमाचल के भूतनाथ मंदिर के भी दर्शन करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

इंडिया फ़र्स्ट । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narender Modi) 5 नवंबर यानी आज शुक्रवार को हिमाचल के मंडी शहर के प्रसिद्ध बाबा भूतनाथ मंदिर (Bhootnath Temple in Mandi) के दर्शन करेंगे. हालांकि यह दर्शन वर्चुअल माध्यम से होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को उत्तराखंड के केदारनाथ में मौजूद रहेंगे और वहां से देश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के दर्शन वर्चुअल माध्यम से करेंगे. हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां के कुछ धार्मिक स्थलों के दर्शनों को इसमें शामिल किया गया है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कांगड़ा जिला के ज्वालाजी मंदिर से वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल रहेंगे. मंडी जिला प्रशासन और यहां के अन्य नेता भी इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से अपनी हाजिरी भरेंगे. डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि वर्चुअल कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही हैं.

मंडी शहर के अधिष्ठाता माने जाते हैं बाबा भूतनाथमंडी शहर के बीचोंबीच स्थित प्राचीन बाबा भूतनाथ भगवान शिव का रूप हैं. यह मंदिर 500 वर्ष से भी अधिक पुराना है. बताया जाता है कि 1527 ई में इस मंदिर का निर्माण तत्कालीन राजा अजबर सेन ने करवाया था. बाबा भूतनाथ के कारण ही मंडी शहर की स्थापना भी हुई है. इससे पहले मंडी शहर ब्यास नदी के दूसरे तट पर स्थित था, लेकिन जब बाबा भूतनाथ यहां प्रकट हुए तो उसके बाद ही यहां नगर की स्थापना हुई, जिसे आज मंडी शहर के नाम से जाना जाता है. indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…