National Updates : प्रधानमंत्री के केदारनाथ दौरे को लेकर हरबीर सिंह को मिली अहम जिम्मेदारी

इंडिया फ़र्स्ट । 

केदारनाथ धाम में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा केदारनाथ के दर्शन को आ रहे हैं। ऐसे में संत समाज उनके कार्यक्रम को लेकर बेहद उत्साहित है। संत समाज के महामंडलेश्वर, साधु-संतों को केदारनाथ धाम ले जाने की जिम्मेदारी उत्तराखंड के सीनियर पीसीएस अधिकारी एवं वर्तमान में कुमाऊं मंडल के आरएफसी हरबीर सिंह को लाइजनिंग अधिकारी बनाकर दी गई है। वह महामंडलेश्वर और साधु-संतों को हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम लेकर जा रहे हैं।

इससे पहले हरबीर सिंह महाकुंभ के दौरान अपर मेला अधिकारी की जिम्मेदारी को भी बखूबी निभा चुके हैं। इस दौरान सरकार और साधु-संतों व महामंडलेश्वर के बीच बेहतर तालमेल बनाने की जिम्मेदारी भी हरबीर सिंह को दी गई थी और आज एक बार फिर से केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर हरबीर सिंह को साधु-संतों एवं महामंडलेश्वर को केदारनाथ धाम ले जाने की जिम्मेदारी दी गई है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…