Navab Malik Devendra Fadnavis Controversy : नवाब मालिक के आरोप पर फडणवीस का पलटवार, सबूतों के साथ धमाका तो दिवाली बाद होगा- देवेंद्र फडणवीस

 

इंडिया फ़र्स्ट । मुंबई के तट के निकट एक क्रूज पोत पर दो अक्टूबर को की गई एनसीबी की छापेमारी को लेकर अब सियासी दल एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं. महाराष्‍ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार करते हुए कहा, नवाब मलिक का दर्द ही कुछ और है. जब से NCB ने उनके रिश्तेदार को ड्रग्स के मामले में गिरफ़्तार किया है तब से वे NCB के खिलाफ आग उगलते हैं. सवाल ये नहीं है कि वहां कौन उपस्थित था और कौन नहीं. सवाल है कि क्या वहां ड्रग्स पार्टी चल रही थी?

Read More : https://indiafirst.online/supreme-court-bengal-in-teej-festivals/

फडणवीस ने पलटवार करते हुए कहा दिवाली के बाद बेम फोड़ूंगा , और इशारा करते हुए बताया की नवाब मालिक के अंडरवर्ल्ड से संबध हैं और पूरे प्रमाण के साथ ये साबित करूंगा, उन्होंने कहा नवाब मालिक खिस्यानी बिल्ली खम्भा नौंचे इस प्रकार की अवस्था से गुज़र रहे हैं किसी के साथ फोटो होना इस बात का प्रमाण नहीं की उसकी गतिविधियों से बी आपके सम्बन्ध हैं

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…