
इंडिया फ़र्स्ट । मुंबई के तट के निकट एक क्रूज पोत पर दो अक्टूबर को की गई एनसीबी की छापेमारी को लेकर अब सियासी दल एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार करते हुए कहा, नवाब मलिक का दर्द ही कुछ और है. जब से NCB ने उनके रिश्तेदार को ड्रग्स के मामले में गिरफ़्तार किया है तब से वे NCB के खिलाफ आग उगलते हैं. सवाल ये नहीं है कि वहां कौन उपस्थित था और कौन नहीं. सवाल है कि क्या वहां ड्रग्स पार्टी चल रही थी?
Read More : https://indiafirst.online/supreme-court-bengal-in-teej-festivals/
फडणवीस ने पलटवार करते हुए कहा दिवाली के बाद बेम फोड़ूंगा , और इशारा करते हुए बताया की नवाब मालिक के अंडरवर्ल्ड से संबध हैं और पूरे प्रमाण के साथ ये साबित करूंगा, उन्होंने कहा नवाब मालिक खिस्यानी बिल्ली खम्भा नौंचे इस प्रकार की अवस्था से गुज़र रहे हैं किसी के साथ फोटो होना इस बात का प्रमाण नहीं की उसकी गतिविधियों से बी आपके सम्बन्ध हैं
indiafirst.online