नवाब मालिक के ट्विटर तरकश से निकला एक और तीर, शेयर की समीर वानखेड़े की निक़ाह की तस्वीर

इंडिया फ़र्स्ट ।

 

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने एक फोटो शेयर की है और दावा किया है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने साल 2006 में इस्लाम धर्म के अनुसार निकाह किया था. मुंबई: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) लगातार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर नए-नए आरोप लगा रहे हैं.

Read More : Pegasus Spyware Case: पेगासस जासूसी कांड की जांच हो, मूकदर्शक बनकर नहीं रह सकते-सुप्रीम कोर्ट

अब नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े की पहली शादी की फोटो शेयर की है और आरोप लगाया है कि उन्होंने साल 2006 में इस्लाम धर्म के अनुसार निकाह किया था. नवाब मलिक ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए.निकाह में अदा की गई थी 33 हजार रुपये मेहर: नवाब मलिक
अपने पहले ट्वीट में नवाब मलिक (Nawab Malik) ने लिखा, ‘7 दिसंबर 2006, गुरुवार को रात 8 बजे समीर दाऊद वानखेड़े (Sameer Wankhede) और शबाना कुरैशी के बीच निकाह हुआ था. यह निकाह मुंबई के अंधेरी (वेस्ट) के लोखंडवाला कॉम्पलेक्स में हुआ था.’ दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘निकाह में 33 हजार रुपये मेहर के रूप में अदा की गई थी. इसमें गवाह नंबर 2 अजीज खान थे, जो समीर दाऊद वानखेड़े की बड़ी बहन यासमीन दाऊद वानखेड़े के पति हैं.’

Read More : Otto Wichterle Google Doodle: कौन थे सॉफ्ट कॉन्टेक्ट लेंस बनाने वाले ओटो विक्टेरल, गूगल मना रहा ओटो विक्टेरल का बर्थडे

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

#UP FIRST | बारिश ने बढ़ाई परेशानी । पब्लिक फर्स्ट । लखनऊ ।

यूपी में बेमौसम बरसात ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है । खेतों में खड़ी फसलों को मौसम की इ…