NCP 2 हिस्सों में बंटी, अजित ने नया अध्यक्ष बनाया

इंडिया फर्स्ट। मुंबई

महाराष्ट्र में शिवसेना की तरह NCP भी दो हिस्सों में बंट गई है। राज्य के डिप्टी CM अजित पवार ने NCP से निकाले जाने के बाद अपनी नई पार्टी और टीम बना ली। अजित पवार ने सांसद सुनील तटकरे को प्रदेश अध्यक्ष और अनिल पाटिल को चीफ व्हिप बनाया है। आज वो दोपहर 12 बजे नए दफ्तर का उद्घाटन करेंगे।

अजित और 9 विधायकों के शपथग्रहण के अगले दिन सोमवार को NCP चीफ शरद पवार ने अजित पवार और 9 विधायकों को पार्टी से निकाल दिया। सांसद प्रफुल्ल पटेल और समारोह में गए शिवाजी राव गर्जे, विजय देशमुख और नरेंद्र राणे को भी पार्टी से बाहर कर दिया गया।

शरद पवार ने आज दोपहर 1 बजे पार्टी नेताओं की मीटिंग बुलाई है। इससे पहले उन्होंने सोमवार रात वकीलों के साथ मीटिंग की। NCP बागियों का मुद्दा कोर्ट में ले जा सकती है।

indiafirst.online

 

 

 

 

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…