
इंडिया फ़र्स्ट । NEET Result 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर रिजल्ट जारी किया है, जिसमें तीन छात्रों ने पूरे अंक हासिल किए। नीट-2021 में तीनों टॉपर्स ने 720/720 अंक हासिल किए हैं।
मृणाल कुटेरी (तेलंगाना), तन्मय गुप्ता (दिल्ली) और कार्तिक जी नायर (महाराष्ट्र) ने नीट यूजी 2021 में ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल की है। हालांकि, NEET रिजल्ट जारी होने के बाद अब कई छात्र ने धांधली का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक बार फिर से एग्जाम करने मांग कर रहे हैं। छात्रों का दावा है कि 1 नवंबर को घोषित नीट 2021 के रिजल्ट अलग-अलग हैं और इसमें कई त्रुटियां हैं।
छात्र उत्तर कुंजी के आधार पर उनके द्वारा गणना किए गए अंकों का दावा करते हैं और मूल परिणाम काफी अंतर से भिन्न होता है। उन्होंने अपनी शिकायतों को पोस्ट करने के लिए ट्विटर पर हैशटैग #NEETscam और #NEETResult2021 का सहारा लिया।
कुछ छात्रों ने मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट के अपने स्कोरकार्ड पर दो रैंक प्राप्त करने पर भी आपत्ति जताई है। हालांकि, एनटीए ने कहा है कि इस साल काउंसलिंग के दौरान माना जाने वाला अखिल भारतीय रैंक (एआईआर) एजेंसी द्वारा जारी रैंक से अलग होगा।
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा जल्द ही mcc.nic.in पर काउंसलिंग प्रक्रिया शेड्यूल जारी किए जाने की उम्मीद है। मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट से जुड़े लगातार कई विवाद सामने आने के बाद से छात्रों की चिंता बढ़ रही है। नीट 2021 कई विवादों से घिरी हुई थी, जिसमें एक रैकेट में कथित पेपर लीक भी शामिल था। indiafirst.online