महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ मंदिर में नई व्यवस्था

इंडिया फर्स्ट। वाराणसी। इस महाशिवरात्रि से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था और दर्शन-पूजन को लेकर आमूलचूल बदलाव देखने को मिलेगा। बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ के गर्भगृह में दर्शन-पूजन कराने पुलिस को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। फरवरी के पहले सप्ताह से काशी में यह नई व्यवस्था लागू होने जा रही है। VIP दर्शन के दौरान लोग पुलिस के सिपाही या अधिकारी के साथ सहजता से दर्शन कर पाते थे। अब इस व्यवस्था पर रोक लगने वाली है। पुलिस केवल दूर से नजर रखेगी।

मंदिर प्रशासन दर्शन-पूजन का सारा इंतजाम अपने ऊपर ले रहा है। केवल मंदिर प्रबंधन के कर्मचारियों को ही ज्योर्तिलिंग के दर्शन कराने की अनुमति मिलेगी। मंदिर सुरक्षा के लिए गठित हाई पावर कमेटी फरवरी के शुरुआती सप्ताह में इस फैसले पर मुहर लगा सकती है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…