टीम इंडिया को एक बार फिर मिल सकता है विदेशी कोच!

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) के कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के बाद खत्म हो रहा है. ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) नए कोच की तलाश में जुटा हुआ है. पूर्व कप्तान व कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) भी नए कोच की रेस में बताए जा रहे थे, लेकिन वे बोर्ड के अधिकांश सदस्यों को प्रभावित नहीं कर सके हैं. ऐसे में 14 नवंबर को खत्म होने वाले वर्ल्ड कप के बाद टीम को एक बार फिर विदेशी कोच मिल सकता है.न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, अनिल कुंबले खुद भी कोचिंग को लेकर उत्सुक नहीं हैं. बोर्ड के सूत्र ने कहा, ‘अनिल कुंबले ना तो वापसी करना चाहते हैं और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को छोड़कर अन्य किसी भी सदस्य को दिलचस्पी नहीं है. बोर्ड अब विदेशी कोच की तलाश कर रहा है.’ सूत्र ने कहा कि अनिल कुंबले को पता है कि उन्हें टीम के पुराने खिलाड़ियों जैसे विराट कोहली और अन्य के साथ फिर से काम करना होगा. ऐसे में उनके लिए कुछ भी नया नहीं होगा. गांगुली ने उनके नाम का सुझाव दिया था. लेकिन बोर्ड के अन्य अधिकारियों ने इस पर असहमति जता दी |

विराट कोहली , अनिल कुंबले

कोहली के साथ रहा था विवाद

अनिल कुंबले पहले भी टीम इंडिया के कोच रह चुके हैं. लेकिन 2017 में उन्होंने कप्तान विराट कोहली से विवाद के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार के बाद यह विवाद सामने आया था. इसके बाद रवि शास्त्री काे दोबारा मौका दिया गया था. विदेशी कोच टीम इंडिया के लिए लकी रहे हैं. टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब ग्रेग चैपल की कोचिंग में जीता था. फिर 2011 वनडे वर्ल्ड कप में जब टीम इंडिया चैंपियन बनी, तब गैरी कर्स्टन कोच थे. वहीं 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के समय डंकन फ्लेचर के पास टीम की कमान थी, टीम ने तब ट्रॉफी पर कब्जा भी किया था |indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…