I.N.D.I.A की अगली बैठक भोपाल में हो सकती है

इंडिया फर्स्ट। भोपाल।

विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की अगली बैठक मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अक्टूबर की शुरुआत में हो सकती है। विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं की पहली संयुक्त सार्वजनिक रैली के बाद यह बैठक होनी है। प्रदेश में दो महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं।

सूत्रों ने कहा कि अगली बैठक आयोजित करने के विकल्प पर मुंबई में विपक्षी दलों की हाल ही में हुई बैठक में चर्चा की गई थी। इसमें भोपाल में बैठक करने पर सहमति थी, लेकिन कोई तारीख तय नहीं की गई थी। साथ ही इसके तौर-तरीकों पर काम नहीं किया गया था।

I.N.D.I.A गठबंधन पहले ही पटना, बेंगलुरु और मुंबई में तीन बैठकें कर चुका है। 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में हुई तीसरी बैठक में कोऑर्डिनेशन और कैंपेन समेत 5 कमेटियां बनाई गईं। मीटिंग में लोगो फाइनल नहीं हो सका। कई दलों को एक डिजाइन पसंद आया है, जिसमें सुधार को लेकर कुछ सुझाव दिए गए हैं।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…