
इंडिया फर्स्ट। खंडवा। मनीष व्यास।
खंडवा में BJP की 5वीं जन आशीर्वाद यात्रा को रवाना करने आए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने CM शिवराज की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा, ‘विकास का पावर स्टेशन अगर मध्यप्रदेश बना है तो इसका श्रेय शिवराज सिंह को जाता है। अभी तो विकास का ट्रेलर है, सही फिल्म शुरू होना बाकी है। ‘ !
उन्होंने कहा, ‘मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह के आने से पहले रोड की हालत मुझे याद है । मैं नागपुर से छिंदवाड़ा जा रहा था। रोड पर गड्ढे थे। एक कार्यकर्ता बार-बार पलटकर देख रहा था कि उसकी पत्नी स्कूटर पर बैठी है या गिर गई।’ जन आशीर्वाद यात्रा को रवाना करने के बाद केंद्रीय मंत्री ने नगर निगम, बांबे बाजार, घंटाघर होते हुए केवलराम चौराहे तक रोड शो किया। इसके बाद ओंकारेश्वर के लिए रवाना हुए।
मध्यप्रदेश का लगातार विकास हो रहा है । बीमारू राज्य का नाम बदलकर देश का एक विकसित ग्रोथ इंजन, विकास का पॉवर स्टेशन ।अभी तक जो विकास हुआ वो तो ट्रेलर था । सही फ़िल्म शुरू होना बाकी है ।
मैं आज सबसे पहले हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को बहुत-बहुत धन्यवाद दूंगा कि देश के इतिहास में अगर कृषि क्षेत्र में पिछले 7 साल से सात बार प्रथम क्रमांक अगर किसी को मिला है तो शिवराज जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश को मिला है।
सिंचाई का क्षेत्र बढ़ा है, उत्पादन बढ़ा है, जिसके कारण गांव समृद्ध और संपन्न बने हैं।एक समय मध्य प्रदेश की चर्चा बीमारू राज्यों में की जाती थी। आज मध्य प्रदेश की एक विकसित राज्यों में चर्चा होती है।हर हाथ को काम, हर खेत को पानी इसी बात को लेकर शिवराज जी ने सिंचाई का क्षेत्र बढ़ाया, कृषि विकास दर बढ़ाया, कृषि उत्पादन बढ़ाया और देश में पहले नंबर का अव्वल स्थान प्राप्त किया है।