भोपाल की नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है…वजह यहां चल रही धांधली जिसके खिलाफ यूनिवर्सिटी के ही छात्र अब लामबंद हो गए है…क्या है पूरा मामला आइए आपको बताते है…भोपाल की नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी जहां स्टूडेंट्स कानून की पढ़ाई करने आते है ताकि वो अच्छे वकील बन सकें अच्छे जज बन सकें और लोगों को न्याय दिला सके…लेकिन विडंबना देखिए की कानून का जो ककहरा पढ़ने ये यहां लाखों रुपये फीस देकर आए हैं वो शिक्षा का मंदिर इन दिनों आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा है…मामला तब उजागर हुआ जब यहां एक छात्रा को एक विषय में गलत तरीके से 10 नंबर देकर पास कर दिया गया…जाहिर है छात्रों में इस बात को लेकर गुस्सा आना था सो यहां के तमाम स्टूडेंट्स ने प्रबंधन के खिलाफ खोल दिया मोर्चा और जिम्मेदारों से मांगा जवाब…लेकिन यहां के डायरेक्टर प्रोफेसर एस एस सिंह ने ये कहकर पल्ला झाड़ लिया की एक प्रश्न का मूल्यांकन नहीं हो पाया था इसलिए नंहर बढ़ाए गए…छात्रों को ये बात हजम नहीं हुई और उन्होने प्रबंधन के खिलाफ मुहिम छेड़ दी और धरना दे डाला…छात्रों का कहना है कि ये सिर्फ एक मामला नहीं है बल्कि यहां कई तरह की अनियमितता और गड़बड़ियां चल रही हैं…बहरहाल छात्रों का प्रदर्शन क्या रंग लाता है देखना बाकी है…ब्यूरों रिपोर्ट इंडिया फर्स्ट न्यूज भोपाल
Comments are closed.
Check Also
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे
आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…