मुस्लिम से बैर नहीं आतंकी की खैर नहीं-गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा मप्र ( वीडियो )

इंडिया फ़र्स्ट । जबलपुर

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के मस्जिद जाने वाले प्रश्न पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुस्लिमों से बैर नहीं आतंकी की खैर नहीं। ( देखिये वीडियो )

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मां भारती के सच्चे सेवक श्रध्देय भागवत जी का मस्जिद में जाना इस बात का देवतक है कि हम किसी धर्म या मजहब के खिलाफ नहीं है। हमारी संस्कृति वसुदेव कुटुंबकम के सिद्धांत को प्रतिपादित करती है हम रहीम और रस्ता रसखान के उपासक हैं। जबलपुर पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी को किसी भी जाति से कोई मनमुटाव नहीं है नरोत्तम मिश्रा ने कहा आतंकवादी की खैर नहीं मुसलमानों से बैर नहीं पूरा देश आज भी रहीम और रसखान मानता है। संघ प्रमुख मोहन भागवत का मुस्लिम धर्मगुरुओं से मिलना अपनेपन का संदेश है। पीएफआई पर ए एन आई आर ई डी साइड एटीएस की कार्यवाही लगातार जारी है मध्य प्रदेश के उज्जैन और इंदौर जिले सेएटीएस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है। आज इन लोगों को कोर्ट में पेश करके रिमांड मांगी जाएगी। गिरफ्तार लोग राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह तक के लिए स्थगित

इंडिया फर्स्ट। भोपाल । मप्र विधानसभा के बजट सत्र का बुधवार को पहला दिन रहा। राज्यपाल के अभ…