7 दिनों तक 6 घंटे नहीं होगा ट्रेनों का रिजर्वेशन, जानें समय

इंडिया फ़र्स्ट ।

रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। बिलासपुर रेलवे मंडल ने आरक्षण सेवाओं के समय में कुछ बदलाव किया है। यह बदलाव आज से अगले सात दिनों तक रहेगी। जिसके चलते आरक्षण सेवाएं कुछ घंटे के लिए बंद रहेंगी। दरअसल आज से सात दिनों तक 6 घंटे ट्रेनों का रिजर्वेशन नहीं होगा। बिलासपुर रेलवे मंडल ने इसे लेकर जानकारी दी है। बताया कि PRS सिस्टम में डेटा अपग्रेडेशन और ट्रेनों का नंबर फीड करने का काम होगा। जिसके चलते रात 11.30 से सुबह 5.30 बजे तक ट्रेनों की आरक्षण सेवाएं बंद रहेंगी।

बता दें कि कोरोना के कारण ट्रेनों के आरक्षण प्रक्रिया में बदलाव हुआ था। वहीं अब फिर से पुरानी व्यवस्था से ट्रेनों का परिचालन करने को लेकर यह कवायद की जा रही है। यात्रियों का जल्द ही पुरानी सेवाएं मिलनी शुरू हो जाएगी।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…