
इंडिया फ़र्स्ट ।
गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रेटर नोएडा के जेवर में एयरपोर्ट की नींव रख दी है. एयरपोर्ट के काम का पहला चरण 2024 तक पूरा हो जाना है. यह दुनिया का सबसे चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. और एशिया का सबसे बड़ा. पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- यूपी सिर्फ राष्ट्रीय नहीं, ब्लकि अंतरराष्ट्रीय छाप छोड़ रही है. प्रगति से समृद्धि सुनिश्चित होने वाली है. डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से विकास तेज हो गई है. विपक्ष पर हमला करते हुए पीएम ने कहा- पिछले सरकारों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास को नजरआंदज करती थी.
जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में बड़ी तादाद में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा, गाजियाबाद, समेत आसपास के क्षेत्र के लोग काफी तादाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए जनसभा स्थल पर पहुंचे । जनसभा स्थल जय श्री राम के नारों के साथ गूंज रहा था हर तरफ केवल जय श्री राम के जैकारे लगाए गए। लोग ने ढोल नगाड़े बजाकर जश्न मनाया । काफी संख्या में महिलाएं भगवा वस्त्र और लाल साड़ी पहनकर भूमि पूजन के कार्यक्रम में पहुंची। इस लम्हे को हर कोई कैमरे में कैद कर रहा था। जनसभा स्थल से लेकर यमुना एक्सप्रेस टोल प्लाजा तक लोगों का जनसमूह लगा हुआ था। हर कोई प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की एक झलक देखने के लिए बेताब था। इस भूमि पूजन को ऐतिहासिक दिन के तौर पर देखा जा रहा है।
indiafirst.online