
इंडिया फर्स्ट। नोएडा
उत्तर प्रदेश और गुड़गांव के कम से कम 10 जिलों में आज स्कूल बंद हैं, जहां कल लगातार बारिश के बाद प्राइवेट और कॉर्पोरेट ऑफिसों को घर से काम करने के लिए कहा गया है. दिल्ली के कुछ हिस्सों में पानी भर गया है. उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के चलते घर गिरने और बिजली गिरने की घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए. दिल्ली नगर निगम को बारिश के कारण फतेहपुर बेरी, संगम विहार और टिकरी गांव में जलभराव की शिकायत मिली जबकि पेड़ उखड़ने की सात शिकायतें मिलीं. दिल्ली यातायात पुलिस की हेल्पलाइन पर यातायात जाम से जुड़े 23 कॉल आए, नोएडा के भी कई इलाक़ों में बारिश से लंबा जाम लगा रहा. नोएडा-ग्रेटर नोएडा के डीएम ने क्लास 1 से आठवीं तक के स्कूल बंद करने का आदेश जारी कर दिया है|
indiafirst.online