
इंडिया फर्स्ट- रामपुर के एक रेलवे ट्रैक पर गुरुवार रात को नर्स का शव मिला। नर्स का हाथ कटा हुआ था। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। नर्स के सिर पर भी चोट के निशान मिले हैं। रामपुर के थाना गंज के क्षेत्र सिंगनखेड़ा के रहने वाले रामपाल की बेटी संगीता (26) नर्स का काम करती थी। वह शहर के एक निजी अस्पताल में काम करती थी। संगीता शहर किनारे किराए के मकान में अकेली रहती थी। थाना सिविल लाइंस के क्षेत्र कोसी नदी के पास रेलवे ट्रैक पर संगीता का क्षत विक्षत शव मिला है। इसके अलावा संगीता के सिर में थोड़ी चोट भी है।